रांची में आपके मोहल्ले की नालियों में सफाई नहीं हुई तो जल्द करें फोन, 24 घंटे में…

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) की ओर से शहर में साफ सफाई का काम तेजी से चल रहा है। मुहिम के तौर पर मानसून के पहले सभी 53 वार्डों में नालियों की सफाई (Drain Cleaning) की जा रही है।

छाेटी-बड़ी सभी नालियों काे साफ किया जा रहा है। खुले और बड़े नालाें काे स्लैब (Drain Slabs) से ढका जा रहा है। कई मोहल्लों में ऐसा देखा जा रहा है कि मैनुअल सफाई करने वाले कर्मचारी सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर दे रहे हैं।

24 घंटे के भीतर नालियों की सफाई कर दी जाएगी

इसकी शिकायत नगर प्रशासक के पास पहुंची है। प्रशासक की ओर से अपील की गई है कि शहर में किसी भी मोहल्ले में छोटी-छोटी नालियों की भी अगर सफाई नहीं हुई है तो संबंधित मोहल्ले के लोग नगर निगम को हेल्पलाइन नंबर 9431104429 पर इसकी सूचना दें। 24 घंटे के भीतर उस मोहल्ले की नालियों (Neighborhood Drains) की सफाई कर दी जाएगी।

Share This Article