रांची में लंबे समय से एक ही थाना में डटे पुलिसकर्मियों पर SSP ने की कार्रवाई, 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी हटे

News Aroma Media
1 Min Read

रांचीः राजधानी रांची में एसएसपी एसके झा ने लंबे समय से एक ही थाने में जमे पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की है।

एक ही थाना, ओपी व आवास गार्ड में प्रतिनियुक्त ऐसे 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी हटाए गए हैं, जो 2-3 सालों से लगातार एक ही जगह पर जमे हुए थे।

बताया गया कि लंबे समय से एक ही जगह पर रहने के कारण इन पुलिसकर्मियों में असंतोष का भाव पनप रहा था। साथ ही आम लोगों से नजदीकियां बढ़ना सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं था।

15 दिनों में नई जगह करें योगदान

ऐसे में एसएसपी द्वारा इन सभी पुलिसकर्मियों का तबादला दूसरे स्थान पर कर दिया गया है। साथ ही आदेष दिया गया है कि जल्द ही अपने नए प्रतिनियुक्त स्थल पर योगदान देना सुनिश्चित करें।

15 दिनों के अंदर इस आदेश का अनुपालन पूर्ण रूप से करने का निर्देश दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article