रांची: राजधानी रांची में क्रिमिनल्स का दुस्साहस इस कदर बढ़ गया है कि दिन के उजाले में भी लूटपाट और फायरिंग करने से कोई परहेज नहीं है।
शुक्रवार की सुबह सदर थाना क्षेत्र स्थित कोकर के गढ़ाटोली में उस समय सनसनी फैल गई, जब लूटपाट के इरादे से आए चार बदमाशों ने फायरिंग कर दी।
इससे स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और महिलाओं ने फायरिंग करने वाले अपराधी की जमकर पिटाई कर दी। इससे छोटा अनवर नामक अपराधी बुरी तरह जख्मी हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल बरामद की है और मामले की तहकीकात में जुट गई है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह छोटा अनवर, बड़ा अनवर, रिंकू और फिरोज नामक के चार अपराधी गढ़ाटोली में पिस्टल के बल पर घर लूटने आए थे।
इसी दौरान वहां की स्थानीय महिलाओं ने चारों युवकों को घेर लिया। घिरने पर छोटका अनवर ने हवाई फायरिंग कर दी। इसके बाद वहां जुटे लोगों ने छोटा अनवर की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया है।
स्थानीय लोगों का गुस्सा देख भागे तीन अपराधी
वहीं, घटना को लेकर स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन बदमाश मौके से फरार हो गए। हालांकि,
थोड़ी देर के बाद तीनों युवक फिर से गढ़ाटोली आये और घायल छोटा अनवर को उठा कर अपने साथ ले गए। साथ ही गढ़ाटोली के लोगों को बाद में देख लेने की धमकी भी दे डाली।
घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और घटनास्थल से एक पिस्टल बरामद की है। साथ ही मामले की तहकीकात में भी जुट गई है।