रांची में 66 एकड़ में 128 करोड़ में बन्ने वाले IIIT के भवन का निर्माण दो फेज में होगा

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: जिले के कांके में सांगा गांव में इंडियन इंस्टीट्यूट आफ इंफोर्मेशन टेक्नोलाजी IIIT को अपना स्थायी भवन मिलेगा।

66 एकड़ में 128 करोड़ रुपये से भवन का निर्माण दो फेज में होगा।

पहले फेज में 51.64 एकड़ जमीन पर मुख्य भवन बनाया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में 15 एकड़ में निर्माण कार्य होगा।

दिसंबर 2022 तक भवन बन कर तैयार हो जाएगा। बाउंड्री का काम भी शुरू हो गया है।

अभी चार किलोमीटर के दायरे में बाउंड्री काम किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

चहारदीवारी नौ फीट ऊंचा है। 2016 में शुरू इस संस्थान के पहले बैच के 82 फीसदी बच्चों का प्लेसमेंट हो चुका है।

अधिकतम सैलरी फैकेज 12.5 लाख सालाना और न्यूनतम पैकेज 6.90 लाख है। वहीं दूसरे बैच के लगभग 33 फीसदी बच्चों का प्री प्लेसमेंट हो चुका है।

Share This Article