रांची: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of India) ने मंगलवार को राज्य कार्यालय में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 147वीं जयंती (Lord Birsa Munda Jayanti) पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा के रांची जिला सचिव अजय सिंह ने की।
भाकपा के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि भाकपा ने जल, जंगल, जमीन को बचाने के लिए भगवान बिरसा के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया है।
भाकपा उनके बताए रास्ते पर चलकर राज्य की संपदाओं के दोहन से बचाने के लिए जन आंदोलन (Mass Movement) तेज करेगी। भाकपा के कार्यकर्ता उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए राज्य में संकल्पित है।
युवक और युवतियां दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं
अजय सिंह (Ajay Singh) ने कहा कि राज्य के गठन के बाद 22 साल बीत गए लेकिन आज भी झारखंड में रहने वाले लोगों के सपना अधूरा पड़ा हुआ है।
प्रत्येक साल लाखों की संख्या में युवक और युवतियां दूसरे राज्यों में रोजगार (Employment in the states) के लिए पलायन कर रहे हैं। इसलिए भाकपा राज्य के छात्र नौजवान किसान मजदूर सभी को एकजुट कर राज्य में बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी।
इस मौके पर सच्चिदानंद मिश्रा, राजेश यादव, फरजाना फारुकी, अनिरुद्ध कुमार, विजय मिश्रा, राजेश राय, मनोज ठाकुर ,श्यामल चक्रवर्ती, नागेंद्र चौधरी, राहुल वर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।