रांची: Ranchi के लालपुर थाने (Lalpur Police Station) में एक युवती ने एक युवक पर जान से मारने की धमकी देने और गाली गलौज (Abusive Language) करने का आरोप लगाया है।
बताया जाता है कि रामगढ़ जिले (Ramgarh District) के बरकाकाना निवासी मेघा तिवारी रांची के लालपुर स्थित सरोज गर्ल्स हॉस्टल (Saroj Girls Hostel) में रहकर पढ़ाई करती है।
पुलिस मामले की जांच कर रही
हॉस्टल की रूममेट हॉस्टल में लड़के को बुलाती है। मकान मालिक के मना करने के बावजूद युवक इमरान अंसारी हॉस्टल में आता है।हॉस्टल में आकर इमरान धूम्रपान करता है।
युवक के रूम में धूम्रपान करने पर युवती ने मना किया तो उसे जान से मारने की धमकी और गाली गलौज करने लगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।