रांची में नए साल में तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों पर है पुलिस की नजर, ऐसा किया तो पैदल ही लौटना पड़ेगा घर

News Aroma Media
3 Min Read
#image_title

रांची: अगर आप भी तेज रफ्तार वाहन चलाते हैं तो अपनी आदत सुधार लीजिए। जी हां, नए साल के स्वागत में डूबे लोग नए साल में तेज रफ्तार वाहन चलाते पकड़े गए तो पुलिस उनके वाहन जब्त कर लेगी।

इसके बाद पैदल ही घर जाना पड़ेगा। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारी कर ली है।

पिकनिक स्पॉट पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

नए साल में पिकनिक मनाने के दौरान पर्यटन स्थल, जलाशयों और प्रमुख चौक-चौराहों पर अनहोनी से निपटने के लिए जिले के करीब 65 स्थानों पर 25 से अधिक मजिस्ट्रेट और 500 से अधिक अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

बिना लाइफ जैकेट नदी, जलाशयों, डैम और फॉल में बोटिंग नहीं करने दी जाएगी। हुंडरू, जोन्हा, दशम और सीता फॉल सहित रांची जिले के सभी जलाशयों में स्थानीय गोताखोरों की तैनाती की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

सदर एसडीओ और बुंडू एसडीओ को स्थानीय गोताखोरों की तैनाती का निर्देश दिया गया है।

Fast Motorcycle News | Motorcycle Lessons in NJ | Motorcycle Riding Centers

इसके अलावा फॉल में जहां पानी गिरता हो या उसके आसपास के वैसे क्षेत्र जहां डेंजर प्वाइंट हो वहां पर्यटकों को जाने से रोकने का निर्देश भी सीओ-बीडीओ व थाना प्रभारी को दिया गया है।

अनहोनी से निपटने को 10 स्थानों पर अग्निशमन वाहन

जिले के 10 स्थानों पर सिटी कंट्रोल रूम में अग्निशमन वाहन रखे जाएंगे। इसके तहत अनगड़ा थाना, ओरमांझी, दशम फॉल, पिठोरिया थाना, रातू थाना, धुर्वा थाना, गोंदा थाना और सिकिदरी थाना के अलावा सिटी कंट्रोल रूम में अग्निशमन वाहन रखे जाएंगे।

चार एंबुलेंस आवश्यक उपकरण, जीवन रक्षक दवाओं के साथ सिटी कंट्रोल रूम में रखने का निर्देश भी सिविल सर्जन को दिया गया है।

7 Things Everyone Should Do Before They Ride a Motorcycle

छेड़खानी करने वालों पर नजर रखेगी सादे लिबास में पुलिस

पिकनिक स्थल में छेड़खानी करने वाले लोगों को विशेष नजर रखी जाएगी।

स्थानों पर सादे लिबास में महिला पुलिस बल को भी तैनात की गई है ताकि ऐसी हरकत करने वालों को पकड़ा जा सके।

उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, सभी फॉल व पिकनिक स्पॉट पर मास्क लगाने का निर्देश जिला प्रशासन ने जारी किया गया है।

Share This Article