Theft in Ranchi : जगन्नाथपुर (Jagannathpur) थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 मार्केट स्थित खुशी टेलीकॉम दुकान (Khushi Telecom) में चोरों ने गैस कटर (Gas Cutter) से मोबाइल दुकान (Mobile Shop) का शटर काटकर नकदी सहित लाखों रुपये के समान ले उड़े।
शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर दुकान का ग्रिल (Grill) और शटर (Shutter) काटा। फिर दुकान से 25 लाख के मोबाइल और 5.50 लाख कैश लेकर फरार हो गये।
चोर की तस्वीर CCTV फुटेज में कैद
घटना की जानकारी दुकान मालिक प्रमोद कुमार को दुकान में चोरी होने की घटना की जानकारी रविवार की सुबह मिली।
इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जांच के दौरान चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों जा चेहरा CCTV फुटेज में कैद हो गया है।
थाना प्रभारी हरदेव प्रसाद ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है चोर की तस्वीर CCTV फुटेज में कैद हुई है। चोरों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।