राजभवन घेराव करने जा रहे सहायक पुलिसकर्मीयों को रोका, भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती

बताते चलें सहायक पुलिसकर्मियों की मांग है कि पिछले 7 साल से जो सिर्फ 10 हजार रुपये उन्हें मिलता है उसमें बढ़ोतरी हो

News Desk

Ranchi’s Morahabadi Maidan,: राजधानी रांची के Morabadi मैदान में पिछले 14 दिनों से आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मी आज राजभवन घेराव करने जा रहे थे। लेकिन उससे पहले ही मोरहाबादी के पास बैरेकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया गया। सहायक पुलिस कर्मियों को राजभवन तक पहुंचने से रोकने के लिए भारी संख्या में Police बल की तैनाती की गई है।
वहीं दूसरीऔर सहायक पुलिसकर्मी अपनी जिद पर अड़े हुए हैं उनका कहना है कि वह राजभवन तक जरूर पहुंचेंगे और CM तक अपनी बात पहुंचाएंगे।
बताते चलें सहायक पुलिसकर्मियों की मांग है कि पिछले 7 साल से जो सिर्फ 10 हजार रुपये उन्हें मिलता है उसमें बढ़ोतरी हो। साथ ही 8 सूत्री जो मांग है उसपर सरकार विचार करे और जल्द से जल्द उसे माने।