साहिबगंज: जिले में सामाजिक सौहार्द (Social Harmony) बिगाड़ने की कोशिश की गई है। दरअसल, नगर थाना (City Police Station) क्षेत्र के अंतर्गत पटेल चौक के समीप किसी अज्ञात व्यक्ति (Unknown Person) के द्वारा बजरंगबली प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की गई।
इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसके खिलाफ धरना देकर कार्रवाई की मांग की।
दोषियों पर होगी कार्रवाई: DC
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राम निवास यादव (Ram Niwas Yadav) ने बताया है कि जिले में असामाजिक तत्व द्वारा सौहार्द बिगाड़ने के लिए गैर जिम्मेदाराना घटना को अंजाम दिया गया है।
इस घटना को अंजाम देने वाले शख्स को चिन्हित कर लिया गया है जिस पर जिला प्रशासन (District Administration) द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
DC ने लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील
उपायुक्त ने जिले वासियों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि ऐसी परिस्थिति में सदैव साहिबगंज जिले (Sahibganj District) के प्रबुद्ध एवं युवाओं द्वारा हमेशा सामंजस्य बनाकर प्रशासन के साथ कार्य किया गया है।
ऐसे में जिले वासियों से प्रशासन सहयोग करने की अपेक्षा करता है और प्रशासन की ओर ये अपील है कि सभी लोग आपस में शांति और सौहार्द के साथ रहें।
दो दिन पहले भी हुई थी ऐसी घटना
इससे पहले साहिबगंज में शनिवार की शाम चौत्र दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान कुछ अराजक तत्वों (Chaotic Elements) ने पथराव कर दिया इससे वहां पर मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई थी।
वहीं भगदड़ के दौरान बवाल इतना बढ़ा कि कुछ दुकानों और गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी गई। हालात काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा। इससे जुलूस में शामिल कुछ लोगों के साथ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
वहीं दुर्गा पूजा कमेटी के लोगों का कहना था कि कृष्णनगर बड़ी दुर्गा मंदिर (Krishnanagar Badi Durga Temple) के पास से जुलूस के गुजरने के दौरान अचानक पथराव शुरू हो गया और इसके कारण वहां भगदड़ मच गई।