साहिबगंज: महिला को डायन बताकर (Witch Crime) आरोपियों ने उसे निर्वस्त्र कर पेड़ से बांध दिया। इसके बदले में महिला की बेटी से 21 हजार वसूलने के बाद उसे छोड़ा गया। मामला लबरी गांव का है।
इस संबंध में पीड़ित महिला के बयान पर बरहेट थाने में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज (Case Registered) कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है।
लबरी गांव की पीड़ित महिला (Victim Woman) ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि गांव के मनोज मंडल, आलिया देवी व मनोज मंडल की पत्नी ने करीब 20 दिन पहले उस समय घटना को अंजाम दिया है, जब वह घर पर सो रही थी।
महिला ने बुधवार को थाना पहुंच शिकायत कराई
बताया कि तीनों उसे जबरन उठाकर अपने घर पर ले गये थे। बताया कि डायन के नाम पर उसे निर्वस्त्र (Nude) कर काफी देर तक पेड़ से बांध कर रखा गया।
फोन पर बात कराने के बाद मेरी बेटी ने 21 हजार रुपए लाकर आरोपियों को दिया, तभी बंधक से मुक्त किया गया।
महिला का कहना है कि इस घटना के बाद वह इलाज कराने बाहर चली गई थी। घर लौटने पर महिला ने बुधवार को थाना पहुंच शिकायत (Complaint) कराई है।