लातेहार : कभी-कभार पर्व त्यौहार में प्रसाद खाकर लोगों के बीमार पड़ने की घटनाएं होती रहती हैं।
इस बार लातेहार (Latehar) जिले में चंदवा के चेटर और सासंग पंचायत में शुक्रवार को सरहुल (Sarhul) में चना-गुड़ खाकर लोगों के बीमार पड़ने का मामला सामने आया है।
56 लोगों के बीमार पड़ने की बात कही जा रही है। कुछ लोग 150 लोगों के बीमार पड़ने की बात फैला रहे हैं।
शनिवार को लोगों को वोमिटिंग (Vomiting) और लूज मोशन (Loose Motion) के शिकायत हुई थी।
मेडिकल टीम गांव पहुंची, किया इलाज
राजकीय चिकित्सा विभाग (State Medical Department) जानकारी मिलने पर तुरंत एक मेडिकल टीम को गांव भेजा गया।
रविवार की देर रात तक ग्रामीणों का उपचार हुआ। सिविल सर्जन लातेहार ने स्वयं प्रभावित गांव का दौरा कर टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
इस संबंध में चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. एनके पांडेय ने बताया, यह फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) का मामला लग रहा है।
मरीजों का इलाज चल रहा है। चना औऱ गुड़ के सैंपल ले लिए गए हैं। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
इस बीच पूर्व विधायक प्रकाश राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा एवं उप स्वास्थ्य केंद्र शासन जाकर पीड़ित परिवारों से मिले और उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत रोगियों को लातेहार एवं चंदवा पहुंचाने का निर्देश दिया।
सभी रोगियों को लातेहार व चंदवा में शिफ्ट करने की प्रक्रिया जारी है।