सिमडेगा में करंट की चपेट में आकर युवक झुलसा, बदन पर पहने कपड़ों के उड़ गए चिथड़े

News Update
1 Min Read
#image_title

सिमडेगा: थाना क्षेत्र के बघडेगा दुलाटोली (Baghdega Dulatoli) गांव निवासी अंकुर तिर्की करंट (Electic Current) की चपेट में आने से गंभीर रुप से झूलस गया।

इस घटना में युवक का पीठ और हाथ बूरी तरह जल गया और उसके बदन पर पहने कपड़ो के चिथड़े उड़ गए।

मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है युवक

बताया जा रहा है कि अंकुर मानसिक रुप से कमजोर है। वह बिजली खंभे में चढ़कर करंट दुरुस्त कर रहा था। इसी दौरान उसे जोर का झटका लगा।

सूचना के आलोक में प्रखंड सांसद (MP) प्रतिनिधि रवि गुप्ता (Ravi Gupta) के प्रयास से झुलसे हुए व्यक्ति को बेहती इलाज के लिए एंबुलेंस (Ambulances) के सहयोग से सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेजा गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

Share This Article