गुमला: जिले के ऐतिहासिक स्थल नवरतन गढ़ की चर्चा इस रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम (‘Mann Ki Baat’ Program) की 100वीं कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) करेंगे।
गुमला जिले के सिसई ब्लॉक में स्थित नवरतन गढ़ किले का निर्माण 16-17वीं शताब्दी के बीच की अवधि का है। यह नागवंशीय राजाओं (Snake Dynasty Kings) की राजधानी रही थी।
संरक्षित स्मारक के रूप में वर्ष 2019 में अधिसूचित किया गया
यह ऐतिहासिक स्थल आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (Archaeological Survey of India) के द्वारा संरक्षित स्मारक के रूप में वर्ष 2019 में अधिसूचित किया गया।
झारखंड में इस तरह के 13 स्मारक स्थल है लेकिन उनमें से सिर्फ गुमला को मन की बात कार्यक्रम में स्थान मिलना गुमला वासियों के लिए भी किसी उपलब्धि से कम नहीं है।
तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है
उपायुक्त सुशांत गौरव (Sushant Gaurav) के निर्देश पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजय कुमार शुक्रवार को उक्त कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तथा आयोजन से जुड़े पदाधिकारियों और तकनीकी कर्मियों की टीम से मुलाकात कर आश्वस्त किया कि इस आयोजन को लेकर जिला प्रशासन (District Administration) की पूरी टीम उनकी हर मदद के लिए तैयार है।
मौके पर मौजूद राजेंद्र डेहरी, अधीक्षण पुरातत्वविद, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) रांची ने बताया कि केंद्रीय संरक्षित स्मारक राजमहल एवं मंदिर परिसर नवरतनगढ़ सिसई गुमला में संध्या 6-8 बजे से कुछ महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तावित है।
इसकी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि झारखंड प्रदेश (Jharkhand State) के नागवंशी राजाओं की यह राजधानी विश्व धरोहर में शामिल है।
इस दौरान नीरज कुमार मिश्रा सहायक अधीक्षण पुराविद, राजीव रंजन SDE, BSNL, APRO एलिना दास, दिवाकर साहू आदि मौजूद थे।