रामगढ़: गिद्दी थाना (Giddi Police Station) पुलिस ने शनिवार को चुंबा निवासी मदन महतो को गिरफ्तार कर हजारीबाग (Hazaribagh) जेल भेज दिया है।
मामले में पुलिस ने बताया कि मदन महतो के विरुद्ध गिद्दी थाना कांड 117/22 में कोयला चोरी करने का मामला दर्ज है। मामला दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा था।