महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत मामले में CBI को बैचमेट ईश्वरी व ममता से मिली अहम जानकारी

Central Desk
2 Min Read

साहिबगंजः महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई ने रूपा की दो बैचमेट से फिर लंबी पूछताछ की है।

हजारीबाग व रांची के ओरमांझी में रहने वाली क्रमशः ईश्वरी आशा बाड़ा व ममता बास्की को मंगलवार को परिसदन स्थित कैम्प ऑफिस बुलाकर दो चक्र की लंबी पूछताछ सीबीआई ने की है।

सुबह 10ः30 बजे से शाम चार बजे तक पूछताछ कर कई महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की है। बीच में दोपहर करीब दो बजे दोनों भोजन के लिए बाहर निकलीं।

मोबाइल सीडीआर देखकर पूछताछ के लिए बुलाई थी सीबीआई

समझा जा रहा है कि प्रशिक्षण के दौरान 2018 की दोनों पुलिस अवर निरीक्षक से रूपा की नजदीकियां बढ़ी होंगी। उसके बाद रूपा दोनों से अक्सर मोबाइल पर बातचीत करती होंगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

मोबाइल सीडीआर को देख सीबीआई ने दोनों बैचमेट एसआई को यहां बुलाकर रूपा के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की है।

तीन एंगल पर सीबीआई की जांच

बता दें कि महिला थाना प्रभारी मौत मामले में सीबीआई पिछले 26 दिनों से यहां कैम्प कर रही है। अबतक ढाई दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है। हालांकि, इनमें ज्यादातर रूपा तिर्की के बैचमेट व पुलिसकर्मी ही हैं।

सूत्रों ने बताया कि सीबीआई फिलहाल तीन एंगल पर जांच कर रही है । रूपा ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या हुई है। अगर आत्महत्या की है तो उसके पीछे वजह क्या है। अगर हत्या हुई है तो उसके पीछे कौन लोग हैं।

Share This Article