दुमका : शनिवार को दुमका के मसलिया थाना क्षेत्र में रानीघाघर के पलाश जंगल के एक गड्ढे से 9 साल के बच्चे की डेड बॉडी (9 Year Old Child Murder Case) मिली थी।
Dead Body की पहचान केंदडंगाल गांव के दीनदयाल पंडित के इकलौते पुत्र जितेन्द्र पंडित के रूप में हुई थी। मामला दर्ज कर परिजनों ने बच्चे की हत्या कर लाश को गड्ढे में फेंकने की आशंका जताई थी।
DSP सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने किया घटनास्थल का मुआयना
इस हत्याकांड को लेकर रविवार को DSP विजय कुमार (DSP Vijay Kumar) के नेतृत्व में मसलिया थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा के अलावे अन्य पुलिस कर्मियों ने घटना स्थल का जायजा लिया और परिवार के सदस्यों के अलावा गांव के लोगों से भी पूछताछ की।
बच्चे के दो रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस का दावा है कि सोमवार तक बालक जितेन्द्र पंडित की हत्या (Jitendra Pandit’s murder) का खुलासा हो जाएगा।