भागलपुर: शादी (Marriage) के दिन ही शादी टूट जाने की कई खबरें सामने आती है। सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसी कई खबरें Viral हुई है जिनमें अलग-अलग कारणों से कई शादियां टूटी है।
कुछ दिनों पहले बिहार (Bihar) के भागलपुर के सुल्तानगंज गांव (Sultanganj Village) से एक ऐसी ही शादी टूटने का मामला सामने आया है। और इस शादी के टूटने का कारण जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
दुल्हन ने दूल्हे से शादी करने से किया इंकार
दरअसल, सोमवार को एक दूल्हा (Groom) अपनी ही शादी में शामिल होना भूल गया। ये सब इसलिए हुआ क्योंकि उसने रात को जश्न (Celebrate) मनाने के दौरान खूब शराब पी ली थी।
शादी के दिन, दुल्हन और उसके परिवार को दूल्हे (Groom) के आने का बेसब्री से इंतजार था लेकिन दूल्हा आया ही नहीं। दूल्हे को अगले दिन मंगलवार को होश आया और वह दुल्हन के घर पहुंचा। हालांकि, Bride और उसके परिवार को पूरी तरह से अपमानित होते देख दुल्हन ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया।
दुल्हन के परिवार ने वापस मांगे पैसे
दुल्हन (Bride) ने अपने परिवार से कहा कि वह ऐसे व्यक्ति से शादी (Marriage) नहीं कर सकती जो अपनी जिम्मेदारियों को नहीं समझता या उसका पालन नहीं करता। अपनी बेटी की शादी पर काफी खर्च करने के बाद, दुल्हन के परिवार ने यह भी मांग की कि Groom और उसका परिवार उनके द्वारा समारोहों पर खर्च किए गए पैसे वापस करे।
दूल्हे के रिश्तेदारों को दुल्हन पक्ष ने बनाया बंधक
स्थिति तेजी से बिगड़ गई क्योंकि दुल्हन पक्ष (Bridal Party) के परिवार ने दूल्हे के कुछ रिश्तेदारों (Relatives) को बंधक बना लिया। जिसके बाद मामला संभालने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
जब पुलिस पहुंची, तो वे मामले को सुलझाने के की कोशिश में लग गए। Media Reports के अनुसार बाद में दोनों परिवारों के बीच समझौता हो गया।
असम से भी सामने आया था कुछ ऐसा ही मामला
असम (Assam) में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी जहां एक दूल्हा शराब के नशे (Alcohol Intoxication) में शादी की रस्में निभाते हुए बीच में ही सो गया।
दूल्हा और उसके पिता विवाह स्थल पर शराब के नशे में दिखाई दिए। दूल्हे की हालत देखने के बाद दुल्हन से रहा नहीं गया और उसने वहीं शादी तोड़ दी।