राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में वकील ने कोर्ट से मांगे 15 दिन, मोदी सरनेम…

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: मोदी सरनेम (Modi Surname) वाले लोगों पर कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की टिप्पणी से जुड़े मानहानि केस में शुक्रवार को रांची की विशेष MP-MLA कोर्ट में सुनवाई हुई।

कोर्ट ने राहुल गांधी को शुक्रवार को हाजिर होने का नोटिस जारी किया था, लेकिन उनके अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा ने अदालत से सुनवाई के लिए पंद्रह दिनों का वक्त मांगा।

राहुल गांधी के सशरीर हाजिर होने के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती

उन्होंने अदालत को बताया कि राहुल गांधी के सशरीर हाजिर होने के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी गयी है।

इसके पहले बीते 23 मई को हुई सुनवाई के दौरान भी राहुल गांधी के अधिवक्ता के आग्रह पर अदालत ने तीन हफ्ते का वक्त दिया था।

बता दें कि विशेष MP-MLA कोर्ट ने राहुल गांधी द्वारा दाखिल व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट की अर्जी को पहली ही खारिज कर दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

केस रांची के प्रदीप मोदी ने किया था दाखिल

यह केस रांची के रहने वाले प्रदीप मोदी ने दाखिल किया था।

इसमें कहा गया है कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी रांची में चुनावी सभा को संबोधित करने आए थे, तब उन्होंने मोदी सरनेम वाले लोगों पर टिप्पणी की थी।

प्रदीप मोदी का कहना है कि इससे उनके अलावा पूरे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। यह मानहानि का मामला है।

TAGGED:
Share This Article