रांची: युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीय मूल के लोगों की सकुशल वापसी के लिए विदेश मंत्रालय ने हेल्पलाइन जारी किया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को पत्र लिखा है।
पत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कहा है कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों के परिजन आपसे जानकारी चाह रहे होंगे। विदेश मंत्रालय से सीधा संपर्क कर तय फार्मेट के माध्यम से इसकी सूचना प्राप्त की जा सकती है।
इसके लिए ईमेल-useamo@gov.in या adlpseam@mea.gov.in और ह्वाट्सएप नंबर 91-9871288796 तथा 91-9810229322 जारी किया गया है।
चिंतित परिजनों के लिए हेल्पलाइन
1800118797 (टॉल फ्री नंबर), 91 11-23012113, 23014104, 23017905
विदेश मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर
91 11-23012113, 23014104, 23017905
यूक्रेन से निकल रहे लोगों के लिए हेल्पलाइन
यूक्रेन से निकल कर उसके पड़ोसी देशों की ओर बढ़ रहे भारतीयों की सहायता के लिए उन सीमावर्ती देशों में अलग से भी हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं।
रोमानियाः controlroombucharest@gmail.com
40 732124309, 771632567, 745161631, 740528123
पोलैंडः controlroominwarsaw@gmail.com
48 225400000, 795850877, 792712511
हंगरीः whatsapp- 36 308517373
36 308517373, 13257742, 13257743
स्लोवाकियाः hoc.bratislava@mea.gov.in
421 252631377, 252962916, 951697560