कोडरमा: चंदवारा (Chandwara) के फल व्यवसायी मृतक बबलू मोदी की संदिग्ध मौत के मामले में मृतक की पत्नी ज्योति देवी को चंदवारा थाना (Chandwara Police Station) पुलिस ने उसके मायके से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी के बाद रविवार को उसे जेल भेज दिया गया।
जिले के चंदवारा में गत 30 अप्रैल की सुबह चंदवारा थाना अंतर्गत पिपराडीह रेलवे स्टेशन (Pipradih Railway Station) के पास फल व्यवसायी बबलू मोदी (38) का शव मिला था।
मृतक बबलू मोदी (पिता रामचंद्र मोदी) जयनगर का निवासी था और चंदवारा में भाड़े के मकान में रहकर फल का का दुकान चलाता था।
मामले के उद्भेदन को लेकर लगातार आंदोलन भी
परिजनों के अनुसार रात उसे चंदवारा थाना के पुलिसकर्मी आदित्य शर्मा ने फोन कर बुलाया था, जिसके बाद वह घर से निकल कर बाहर गया था। अगले दिन सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला।
इस मामले के उद्भेदन को लेकर लगातार आंदोलन भी हुआ। शनिवार को स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भी जिले में बढ़ रहे अपराध और हत्या की घटनाओं के उद्भेदन में पुलिस और कोडरमा SP की विफलता पर सवाल उठाया था।