रांची: गेतलातू में निर्माणाधीन आकाश अपार्टमेंट में फ्लैट देने के नाम पर बिल्डर ने दो भाईयों अवधेश मित्तल और नीरज मित्तल से 26 लाख रुपये ठग लिए।
लोहरदगा के गोपी लेन निवासी अवधेश मित्तल ने सोमवार को एमएस गौतम कंस्ट्रक्शन के प्रापराइटर पवन सिंह के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
अवधेश मित्तल ने बताया कि 2006 में बिल्डर पवन सिंह ने गेतलातू में बनने वाले अपार्टमेंट में फ्लैट लेने का आफर दिया।
रेट अच्छा देखकर सौंदा तय किया। सात सितंबर 2006 को दोनों भाइयों ने 5100-5100 रुपये देकर फ्लैट की बुकिंग कराई।
इसके बाद कई किश्तों में दोनों भाइयों ने 13-13 लाख रुपये कुल 26.22 लाख रुपये भुगतान किये। पैसा लेने के बाद से पवन सिंह लगातार समय लेता रहा लेकिन फ्लैट नहीं सौंपा।
इसी दौरान किसी मामले में पवन सिंह जेल चला गया और अपार्टमेंट का निर्माण कार्य रोक दिया गया।