धनबाद: किसी भी जगह की पहचान अगर वहां के अच्छे लोगों और अच्छाइयों को लेकर होती है, तो उसके साथ बुराइयों की भी चर्चा होती है।
झारखंड (Jharkhand) में धनबाद के वासेपुर (Wasseypur) का नाम बाहर भी अच्छाइयों से ज्यादा अपराधियों को लेकर जाना जाता है।
यहां प्रिंस खान (Prince Khan) और फहीम खान (Faheem Khan) की अदावत एक तरह से अपने-अपने प्रभाव को जमाने की जंग है।
और इनका रिश्ता पारिवारिक है। फहीम मामा और प्रिंस भांजा। देखा जाता है कि वासेपुर में गैंगस्टर (Gangster) की जंग में यहां की हवा में बारूदी गंध फैलती रहती है।
आशंका जताई जाती है कि किसी दिन पूरा वासेपुर ही जंग का मैदान न बन जाए।
मामा-भांजे के बीच अदावत की शुरुआत
कहा जाता है कि जब फहीम ने विरासत संभालने के लिए इकबाल को चुना, तो प्रिंस से उसकी ठन गई।
सगीर हत्याकांड में फहीम खान को उम्रकैद की सजा (Life Sentence) हो गई और उसने कमान इकबाल को थमा दी।
जंग की शुरुआत 1 मई 2021 को वासेपुर में लाला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या से हुई।
लाला प्रिंस का खास था। बदले में प्रिंस ने 24 नवंबर 2021 को फहीम खान के खासमखास नन्हे खान को गोलियों से छलनी करा दिया।
इस हत्या के बाद मामा और भांजा के बीच गैंगवार शुरू हो गया। अब स्थिति यह है कि वासेपुर में फैमिली गैंगवार से लोग दहशत में रहते हैं।
3 मई की फायरिंग में 1 की मौत के बाद कुछ बड़ा होने की आशंका
बैंक मोड़ थाना (Bank Modh Police Station) अंतर्गत वासेपुर का इलाका ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ (Gangs of Wasseypur) के नाम से जाना जाता है।
मुहल्ले को यह नाम फिल्म जगत ने भी दिया है। एक समय डॉन फहीम खान की तूती बोलती थी।
अब भांजा प्रिंस खान का आतंक चारों तरफ फैला है। विगत बुधवार 3 मई को गोलीबारी व एक की मौत के बाद वासेपुर के लोग डरे सहमे हैं।
उन्हें अब किसी बड़ी अनहोनी की आशंका है। लोगों का कहना है कि जमशेदपुर की घाघीडीह जेल में बंद डॉन फहीम खान चुप नहीं बैठेगा।
कल दो लोग लिए गए थे हिरासत में
3 मई को गैंगेस्टर फहीम खान के बड़े बेटे इकबाल और ढोलू मियां पर गोली चलाने के मामले में पुलिस सक्रिय है।
पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
बताया गया कि आजम और शाहिद को गिरफ्तार किया गया है।
आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को उठाकर पुलिस अलग-अलग जगह पर पूछताछ कर रही है।
शाहिद और आजम ने पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं।