रांची : झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा की बेंच ने बुधवार को जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार के स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग (Health Medical and Family Welfare Department) के रिटायर्ड जिला जज सज्जन कुमार दुबे की अध्यक्षता में एक सदस्यीय न्यायिक समिति का गठन किया है।
यह कमेटी रिम्स में एक जून 2018 को जूनियर डॉक्टर्स और नर्स की स्ट्राइक (Junior Doctors and Nurses Strike) के दौरान 28 मरीजों की हुई मौत के मामले में जांच करेगी।
जांच कमेटी का कार्यालय रिम्स (Rims) के प्रशासनिक भवन के प्रथम तल्ले में स्थापित किया गया है।
सामाजिक कार्यकर्ता एस अली ने 28 मरीजों की हुई मौत
कमेटी ने यह निर्देश दिया है कि सभी संबंधित पक्षकार अपने पक्ष में मौखिक एवं दस्तावेजी साक्ष्य जांच समिति (Oral and Documentary Evidence Examination Committee) के समक्ष 10 से 20 जुलाई तक प्रस्तुत करें।
बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता S Ali ने 28 मरीजों की हुई मौत के मामले में कमेटी बनाकर जांच करने, इस घटना के Responsible लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने और मुआवजा देने की मांग को लेकर हाई कोर्ट (High Court) का दरवाजा खटखटाया है।