रांची: राजधानी रांची में चोरी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।
बदमाशों का दुस्साहस इस कदर बढ़ गया है कि अब दिन के उजाले में भी एक के बाद एक घरों में चोरी करने से परहेज नहीं है।
ऐसा ही एक मामला बरियातू इलाके के चेशायर होम रोड स्थित विक्रमशिला गार्डन आवासीय कैंपस का आया है, जहां दिनदहाड़े तीन घरों में चोरी का प्रयास किया गया।
इस दौरान एक फ्लैट का जहां चोरों ने दरवाजा तोड़ दिया। वहीं, दो अन्य घरों के दरवाजे तोड़ने का भी प्रयास किया गया।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
देर शाम सूचना मिलने के बाद पहुंची बरियातू थाना पुलिस की टीम ने मौका ए वारदात का निरीक्षण किया।
इस दौरान पता चला कि एक फ्लैट का दरवाजा तोड़ा गया है। वहीं, दो अन्य घरों का दरवाजा तोड़ने की कोशिश नाकाम रही है।
जिस घर का दरवाजा तोड़ा गया है वहां से फिलहाल किसी तरह की बड़ी चोरी होने की जानकारी नहीं है। जिस व्यक्ति का वह फ्लैट था वह लंबे समय से बाहर है।
इस कारण पुलिस को भी पर्याप्त जानकारी नहीं मिल पा रही है। पुलिस इस मामले में आसपास के सीसीटीवी कैमरे की मदद से संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करने में जुटी है।