बोकारो : जिले के सरकारी स्कूलों (Government Schools) में कार्यरत 6 पारा शिक्षकों (Para Teachers) को कार्यमुक्त कर दिया गया है, क्योंकि जांच में उनके शैक्षणिक प्रमाण पत्र (Academic Certificate) फर्जी पाए गए थे।
इन 6 पारा शिक्षकों या सहायक अध्यापक में कसमार प्रखंड के 4 शिक्षकों में अपग्रेडेड प्राइमरी स्कूल (Upgraded Primary School) डोमटोला खैराचातर के वासुदेव मरांडी, अपग्रेडेड प्राइमरी स्कूल रोहनियाटांड़ दांतु के मुकेश कुमार, अपग्रेडेड प्राइमरी स्कूल पूरबटांड़ के विगान सिंह, चंद्रपुरा प्रखंड (Chandrapura Block) के राजकीयकृत मध्य विद्यालय कर्माटांड़ के बालचंद यादव व पेटरवार प्रखंड के अपग्रेडेड राजकीयकृत मध्य विद्यालय फुटकाडीह के किशोर कुमार शामिल है।
विभाग की ओर से इन सभी 6 सहायक अध्यापकों के वेतन पर भी रोक लगा दी गई है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दी जानकारी
यह जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने दी।
बताया कि विभाग की ओर से बनाई गई जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा विभाग ने 6 पारा शिक्षकों को निलंबित करते हुए संबंधित स्कूल से उन्हें सेवा कार्य से मुक्त कर दिया गया।
फर्जी प्रमाण पत्र जांच नहीं कराने को लेकर कई शिक्षक स्कूल भी नहीं आ रहे थे।