जमशेदपुर: जिले में सोमवार को जापानी बुखार के दो और डेंगू के चार मरीज मिले हैं। जापानी बुखार के मरीज मानगो के कपाली व रसिक नगर के रहने वाले हैं। दोनों का इलाज टीएमएच में चल रहा है।
वहीं, डेंगू के चार मरीजों में परसूडीह, बारीनगर, पुरूलिया व छोटागोविंदपुर के निवासी हैं। इनमें एक मरीज टीएमएच एवं तीन अन्य टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती हैं।
कोरोना संक्रमण कम होने पर जिले के स्वास्थ्य पदाधिकारियों के समक्ष डेंगू व जापानी बुखार की समस्या खड़ी हो गई, क्योंकि डेंगू व जापानी बुखार के मरीज शहरी क्षेत्रों में ही ज्यादा मिल रहे हैं।
जिले में अबतक जेई के 14 व डेंगू के 12 मरीज मरीज मिले हैं। जबकि जेई से तीन और डेंगू के कारण एक मरीज की मौत हो चुकी है।
इससे ग्रामीण क्षेत्र में एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के साथ शिविर लगाकर जांच अभियान चलाया जा रहा है।
सर्विलांस विभाग ने सभी अस्पतालों को यह निर्देश दिया है कि किसी भी मरीज में जेई व डेंगू का लक्षण मिलने पर तत्काल सूचना दें, ताकि मरीज की बेहतर तरीके से जांच और इलाज हो सके।