केंद्र सरकार की इस योजना में महिलाओं के खाते में हर महीने आएंगे 2250 रुपये, इस तरह करें आवेदन

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: जरूरतमंद लोगों के लिए केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से कई योजनाए चलाईं जा रही हैं। जिससे लोगों को आर्थिक मदद मिल सके।

आज हम केंद्र सरकार की एक ऐसी योजना के बारे में बात करेंगे जिसमें देश की महिलाओं को प्रत्येक महीने आर्थिक मदद दिए जाते हैं।

इनको मिलेगा लाभ

इस योजना का लाभ सिर्फ ऐसी महिलाएं ले सकती है, जो गरीबी रेखा के नीचे आती हैं। योजना की जरूरी बात बता दें कि जिस महिला ने इस योजना में आवेदन किया है।

वह महिला सरकार की किसी अन्य पेंशन योजना का फायदा ले रही है तो वह इसका लाभ नहीं ले सकती है।

आवेदक महिला की उम्र 18 से 60 साल के बीच में होनी चाहिए। इसके साथ ही घर की सालाना इनकम 2,00,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

- Advertisement -
sikkim-ad

विधवा पेंशन स्कीम

विधवा पेंशन स्कीम में सरकार आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं की मदद करती है। जिसके तहत वह अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकती हैं।

उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना

यूपी सरकार इस स्कीम के तहत महिलाओं को 300 रुपये दिए जाते है।इस स्कीम में पेंशन की राशि सीधे खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।

हरियाणा विधवा पेंशन योजना

हरियाणा सरकार रूपये 2250 प्रतिमाह पेंशन देती है। इस सुविधा का फायदा सिर्फ वहीं महिला ले सकती है, जिसकी सालाना इनकम 200000 रुपये होनी चाहिए।

इस तरह करें अप्लाई

विधवा पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक का मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट पासबुक, आधार कार्ड, आवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, पति का डेथ सर्टिफिकेट की की जरूरत होती है। आवेदन के लिए लाभार्थी https://pension.socialjusticehry.gov.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

सभी राज्यों में अलग-अलग मिलती है पेंशन

इसके अलावा दूसरे राज्यों की बात करें तो राजस्थान विधवा पेंशन योजना में 750 रुपये प्रतिमाह, महाराष्ट्र विधवा पेंशन योजना में 900 रुपये प्रतिमाह, उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना के तहत 1200 रुपये प्रतिमाह, दिल्ली विधवा पेंशन योजना में प्रति तिमाही 2500 रुपये, गुजरात विधवा पेंशन योजना के तहत 1250 रुपये प्रतिमाह दिए जाते है।

Share This Article