नई दिल्ली: पंजाब पुलिस (Punjab Police) खालिस्तान समर्थक अमृतपाल (Amritpal) और उसके साथियों को पकड़ने की कोशिश में जमीन-आसमान एक किए हुए है, लेकिन कामयाबी (Success) नहीं मिल रही है।
वह Police की आंखों में धूल झोंकते हुए अपना लोकेशन (Location) बदल रहा है, पर पुलिस उस तक नहीं पहुंच पा रही है।
पुलिस ने बताया कि अमृतपाल शाहकोट (Amritpal Shahkot) से नवाकिला, सलेमा, उधोवाल, नंगल अंबिया (Nangal Ambia) और दारापुर होकर गुजरा है।
पुलिस ने बरामद किए हैं वाहन और बाइक
पुलिस के अनुसार अमृतपाल की एक मर्सिडीज कार (Mercedes Car) उडुवल में मिली थी, जो सलेमा से 7 किमी दूर है। नवकिला से 4 किमी दूर सलेमा के पास से इसुजु वाहन (Isuzu Vehicles) बरामद किया गया है।
सलेमा से 4 किमी दूर नवकिला से ब्रेजा वाहन (Brezza Vehicle) बरामद किया गया है। नवाकिला से 5 किमी दूर शाहकोट के पास Toll Plaza पर मर्सिडीज कार को पार करते देखा गया था।
इसके अलावा बजाज प्लेटिना बाइक (Platina Bike) को 17 किमी दूर स्थित दारापुर से बरामद किया गया। नंगल अंबिया (Nangal Ambia) में अमृतपाल ने अपने कपड़े बदले। यह जगह उधोवाल से 12 किमी दूर है।
18 मार्च को गया था गुरुद्वारे में
पुलिस सूत्रों (Police Sources) के अनुसार, 18 मार्च को नंगल अंबिया (Nangal Ambia) में वह एक गुरुद्वारे (Gurudwara) में गया था। वहां स्नान और दोपहर का भोजन किया।
इसके बाद एक निहंग से कपड़े लेकर शर्ट और पैंट पहना और गुलाबी पगड़ी (Pink Turban) बांधी। इसके बाद उसने सिख उपदेशक के मोबाइल फोन से हरियाणा (Haryana) के रेवाड़ी में एक शख्स को फोन किया।