धनबाद : कब कहां का प्रेम-प्रसंग कहां पहुंच जाए या कहा नहीं जा सकता। बिहार के गया का एक प्रेम प्रसंग धनबाद के मधुबन थाना (Madhuban Police Station) में पहुंच चुका है।
मामला यह है कि गया जिले में बिहार पुलिस बल में तैनात शादीशुदा महिला का आरोप है कि फुलारीटांड़ रेलवे स्टेशन (Fularitand Railway Station) में पोटर के पद पर कार्यरत उसका पूर्व प्रेमी युवक उसे अश्लील वीडियो (Porn videos) वायरल कर बदनाम कर रहा है।
लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
मारपीट में प्रेमी-प्रेमिका दोनों जख्मी
थाना पहुंचने से पूर्व महिला के पति व उसके साथ आए दो तीन लोगों ने प्रेमी के साथ फुलारीटांड़ बाजार में जमकर मारपीट की।
इस दौरान प्रेमी-प्रेमिका दोनों जख्मी हो गए। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मधुबन पुलिस ने सभी को थाना ले आई।
दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट करने के साथ गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
इस संबंध में प्रेमिका ने प्रेमी के विरुद्ध अश्लील वीडियो वायरल व ब्लैक मेलिंग (Black Mailing) का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत मधुबन पुलिस से की है।
2 साल पहले से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
जानकारी के अनुसार, बिहार के गया जिले के गुरारु गांव की शादीशुदा महिला का प्रेम-प्रसंग उसी गांव के एक युवक के साथ 2 साल पूर्व से चल रहा था।
युवक फुलारीटांड़ स्टेशन में पोर्टर के पद पर कार्यरत है और कुंवारा है। महिला का आरोप है कि युवक जबरन उसे Black Mailing करते रहता था। महिला ने आपबीती अपने पति को बताया।
आरोप है कि इधर युवक लगातार अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने लगा। महिला ने इस संबंध में गया जिले के गुरारू थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, परंतु कोई करवाई नहीं हुई।
शुक्रवार की शाम महिला अपने पति के साथ फुलारीटांड़ स्टेशन पहुंची, जहां युवक से अश्लील वीडियो व फोटो वायरल (Photo Viral) को लेकर कहा सुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया।
3 माह पहले गया पुलिस बल में चयनित हुई है महिला
महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी का तीन माह पूर्व गया पुलिस बल में चयन हुआ है। महिला की शादी वर्ष 2015 में हुई थी।
उसका 7 वर्ष का एक बच्चा भी है। इधर मामले को लेकर मधुबन थानेदार चंदन कुमार भैया ने बताया कि महिला की लिखित शिकायत पर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जांच के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।