नई दिल्ली: Indian Embassy in Ukraine (यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास) ने एक नए परामर्श में वहां रह रहे सभी भारतीय नागरिकों को तुरंत यूक्रेन छोड़ने का सुझाव दिया है।
दूतावास ने Russia व Ukraine के बीच बढ़ती शत्रुता के मद्देनजर यह परामर्श जारी किया है। यूक्रेन में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के बाद इसी तरह का एक पहले परामर्श जारी किया गया था। उसके एक हफ्ते से भी कम समय बाद यह नया परामर्श जारी किया गया है।
Ukraine छोड़ चुके हैं भारतीय नागरिक
दूतावास ने कहा कि 19 अक्टूबर को दूतावास द्वारा जारी परामर्श के अगले क्रम के तहत, यूक्रेन में सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे उपलब्ध साधनों से तुरंत यूक्रेन छोड़ दें।दूतावास ने कहा कि पहले के परामर्श का अनुसरण करते हुए कुछ भारतीय नागरिक Ukraine छोड़ चुके हैं।
दूतावास ने भारतीय नागरिकों (Indian citizens) से कहा है कि देश से बाहर जाने के लिए यूक्रेनी सीमा तक की यात्रा की खातिर वे किसी मार्गदर्शन या सहायता के लिए उससे संपर्क कर सकते हैं।
इससे पहले भी फरवरी में युद्ध की शुरुआत के समय भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों से Ukraine तुरंत छोड़ने की अपील की थी। इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग Ukraine में रुके रहे और उन्हें निकालने में भारत सरकार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।
आरोपों से इनकार किया था रूस ने
दोनों देशों के बीच युद्ध के दौरान एक भारतीय छात्र की मौत हो चुकी है, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ। मरने वाला कर्नाटक का रहने वाला एक छात्र था, जो खारकीव में गोलीबारी की चपेट में आ गया था।
Ukraine ने आरोप लगाया था कि रूसी सेना की गोलीबारी में भारतीय छात्र की मौत (Death) हुई थी, वहीं रूस ने इन आरोपों से इनकार किया था।