कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए रांची में Airport और बस स्टैंड पर स्क्रीनिंग के निर्देश

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: उपायुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव (Dinesh Kumar Yadav) की अध्यक्षता में COVID-19 से संबंधित तैयारी को लेकर शुक्रवार को बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में DDC ने COVID-19 के संक्रमण के रोकथाम एवं इलाज से संबंधित तैयारियों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया। साथ ही कई दिशा-निर्देश भी दिये।

DDC ने उपस्थित पदाधिकारियों से Covid-19 के पिछले फेज के दौरान की गई तैयारियों और चुनौतियों के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने सभी पदाधिकारियों से कहा कि Covid-19 Infection के पिछले फेज में हमें जो अनुभव मिले हैं। वह काफी महत्वपूर्ण हैं, समय रहते सारी तैयारियां पूरी कर लेनी है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।

कोविड-19 स्क्रीनिंग की होगी व्यवस्था

COVID-19 संक्रमण के बढ़ने की आशंका को देखते हुए एयरपोर्ट, बस स्टैंड इत्यादि जगहों पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था की। DDC ने इस संबंध में तैयारी पूरी रखने का निर्देश दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बैठक के दौरान DDC ने सदर अस्पताल सहित जिले में एंबुलेंस और ऑक्सीजन (Ambulance And Oxygen) की उपलब्धता के संबंध में सिविल सर्जन से विस्तार से जानकारी ली। DDC ने क्वारेंटाइन सेंटर और मैन पावर से संबंधित जानकारी भी ली ।

TAGGED:
Share This Article