Nipah Virus in Kerala: तमिलनाडु सरकार ने केरल में निपाह वायरस (Nipah Virus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए सर्कुलर जारी किया है। सरकार ने सर्कुलर जारी कर लोगों को सलाह दी है कि वे केरल के प्रभावित इलाकों में अनावश्यक यात्रा करने से बचें।
कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) के स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि केरल के सीमावर्ती जिलों (कोडागु, दक्षिण कन्नकड़, चमराजनागरा और मैसूर) और केरल से कर्नाटक में आने के इंट्री प्वाइंट्स पर निगरानी बढ़ाई।
केरल में स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय की ओर से बताया गया है कि कोझिकोड के एक अस्पताल में निगरानी में रखे गए 39 वर्षीय व्यक्ति में निपाह वायरस के एक और मामले की पुष्टि हुई है।