कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए गृह मंत्रालय ने कोविड प्रतिबंधों को लेकर लिया ये फ़ैसला

Central Desk
3 Min Read

नई दिल्ली: देश में कोविड प्रतिबंधों को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। गृह मंत्रालय ने महामारी के प्रसार को रोकने के उठाए कदम आगे भी जारी रहेगा। कोरोना वायरस के एक बार फिद भारत में नए मामले बढ़ने लगे हैं।

वहीं, त्योहारी मौसम में कोरोना का बढ़ता खतरा देख विशेषज्ञ पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि किसी भी तरह की लापरवाही एक बार फिर बड़े खतरे को न्योता दे सकती है।

छठ पूजा और दीपावली के त्योहार को देखते हुए माना जा रहा है कि केस में इजाफा हो सकता है, जिससे पहले वाली स्थिति खड़ी हो सकती है, क्योंकि पिछले साल भी त्योहारी सीजन में जबरदस्त उछाल आया था, जिसके बाद मार्च में लॉकडाउन की नौबत आ गई थी।

देश में लगाए गए 104.04 करोड़ से ज्यादा टीके

ज्ञात हो कि देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। त्योहारों और चुनावी मौसम में कोविड-19 के मामलों में ना सिर्फ इजाफा हो रहा है, बल्कि मरने वालों का आंकड़ा भी डराने वाला है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार 156 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कल 733 लोगों की मौत हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 17 हजार 95 लोग ठीक हुए हैं। इस बार तो स्थिति को देखते हुए मोदी सरकार पहले ही अलर्ट हो गई है।

देश में लगाए गए 104.04 करोड़ से ज्यादा टीके

कोरोना महामारी के खात्मे को लेकर केंद्र सरकार लगातार टीकाकरण अभियान चला रही है। टीकाकरण अभियान में कोई रह न जाए, इसके लिए केंद्र सरकार अब अगले महीने ‘हर-घर दस्तक’ (Door-to-Door Vaccination) टीकाकरण अभियान शुरू करेगी।

देश में लगाए गए 104.04 करोड़ से ज्यादा टीके

कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर टीकाकरण अभियान में देश ने अबतक कुल 104 करोड़, 04 लाख टीके लगाने का आंकड़ा पार कर लिया है। पिछले 24 घंटे में 57 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार सुबह तक राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों को अब तक 108 करोड़ टीके की खुराक नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अभी भी 11 करोड़, 81 लाख टीके की खुराक मौजूद हैं।

देश में लगाए गए 104.04 करोड़ से ज्यादा टीके

Share This Article