बिहार के किशनगंज में कोरोना चौथी लहर की आशंका को देखते हुए जिलावासियों को किया गया अलर्ट

News Aroma Media
2 Min Read

किशनगंज: कोरोना की संभावित चौथी लहर की आशंका के मद्देनज़र नजर जिला स्वास्थ्य समिति के सचिव डॉ. कोशल किशोर ने जिलावासियों को अलर्ट किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव में पहली सावधानी है मास्क का प्रयोग करना।

मास्क पहनने के फायदे से अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि मास्क पहनने पर आप खुद के साथ-साथ दूसरों की भी सुरक्षा करते हैं, भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से पहले संक्रमण के बचाव के लिए मास्क बेहद जरूरी है एवं मास्क से कोविड के साथ-साथ टीबी और इन्फ्लूएंजा जैसी अन्य श्वसन संबंधी बीमारियों के प्रसार को रोकने में भी मदद मिलती है।

सीएस ने कहा कि इस वक्त देश दुनिया में एक बार फिर कोरोना संक्रमण धीरे धीरे फैलने लगा है। परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय ने भी देश के कई हिस्सों में कोविड संक्रमण के मामले दर्ज किये गये हैं।

जिसको देखते हुए सूबे में 18 से ऊपर उम्र के लाभार्थियों के लिये प्रीकॉशनरी डोज देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कि टीकाकरण अभियान के साथ-साथ जिले में कोविड जांच भी तेज कर दी गई है। साथ ही, उन समूहों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिन्हें इस संक्रमण से ग्रसित होने का जोखिम अधिक है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article