रांची: रिम्स के बेकार पड़े मल्टी पार्किंग बिल्डिंग में 528 ऑक्सीजन युक्त बेड के शुभारंभ होने से जनता को लाभ मिलेगा। इससे बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमण मरीजों का इलाज होगा और रांची में बेड की समस्या कम होगी।
इस मल्टी पार्किंग बिल्डिंग का निरीक्षण स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कर इसे कोविड अस्पताल में बदलने का फैसला लिया था। उन्होंने स्वयं इनिसिएटिव दिखाई और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इसे चालू करने का आग्रह किया।
मौके पर गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के पहले चक्र के दौरान ही इस बिल्डिंग को कोविड अस्पताल में बदलने का निर्देश रिम्स प्रबंधन को दिया था।
आज जब विकट स्थिति है तब ये बनकर तैयार हैं, जिसका पूरा फायदा राज्य की जनता को मिलेगा।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक वार्ड की मॉनिटरिंग करने के लिए एक मोनिटरिंग रूम स्थापित किया गया है, जिससे प्रत्येक मरीज पर नजर रखी जायेगी।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक वार्ड में एक टैब की व्यवस्था की गई हैं, जिससे समय समय पर मरीजों के परिजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मरीज से बात कर उनके सेहत की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
रिम्स डायरेक्टर ने जताया स्वास्थ्य मंत्री का आभार
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े रिम्स डायरेक्टर डॉ कामेश्वर प्रसाद ने भी बताया कि उनके रिम्स जॉइन करने के पहले ही स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसके निर्माण के लिए पहल की थी।
उन्होंने बताया कि ये गर्व की बात है कि स्वास्थ्य मंत्री स्वयं व्यवस्था की समीक्षा कर नए व्यवस्था लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।