न्यूज़ अरोमा रांची: राजधानी रांची के कांके प्रखंड स्थित कोकदोरो गांव में शुक्रवार को आयुर्वेद चिकित्सालय का उद्घाटन किया गया।
इस चिकित्सालय के उद्घाटन के साथ ही ‘निरोग गांव’ अभियान की शुरुआत भी की गई है।
इस चिकित्सालय का उद्घाटन डॉ एसके चौधरी, आबिद अंसारी और नईम अख्तर ने संयुक्त रूप से किया।
इसके साथ ही गांव के हर व्यक्ति को चिकित्सकीय परामर्श निशुल्क उपलब्ध कराने की बात कही है।
डॉ एसके चौधरी ने कहा है कि इस चिकित्सालय के खोलने का उद्देश्य है कि आयुर्वेद पद्धति से इलाज कर लोग स्वस्थ रह सकें।
गांव के हर जन-जन तक आयुर्वेद चिकित्सक को पहुंचाना लक्ष्य है। गांव में हर व्यक्ति निरोग होगा।
किसी भी तरह की पुरानी से पुरानी समस्या का चिकित्सकीय इलाज होगा।
ग्रामीणों को चिकित्सकीय परामर्श के साथ उन्हें हर संभव इलाज में मदद भी की जाएगी।
केवल दवा का शुल्क जमा करना होगा। इस चिकित्सालय में एक पैथोलॉजी का उद्घाटन भी किया गया है।
जहां सभी तरह की खून जांच, मल-मूत्र जांच, हार्मोन जांच सहित अन्य जांच संबंधित सैंपल लेकर तुरंत रिपोर्ट उपलब्ध कराया जाएगा।
बेहतर डॉक्टर की देखरेख में दक्ष टेक्नीशियन जांच की सुविधा उपलब्ध कराएंगे।
आयुर्वेद चिकित्सालय के उद्घाटन के दौरान शमीम अख्तर, सुल्तान आदिल, अजहर अंसारी, मजहरुल अंसारी, हासिद अली, हाजी यूनुस अंसारी, सराफत अंसारी, मोतस्सिम बिल्लाह, नदीम अख्तर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।