हजारीबाग में सरकार की पहली वर्षगांठ पर नवनिर्मित समाहरणालय भवन का हुआ उदघाटन

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर हजारीबाग में कई योजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया।

उन्होंने कहा कि सरकार सबको साथ लेकर राज्य को विकास के मार्ग पर ले जाने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद वर्तमान सरकार चुनौतियों से निबटने के लिए सकारात्मक सोच के साथ स्पष्ट लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है।

वे मंगलवार को नवनिमित समाहरणालय परिसर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि मानव संसाधन बेहतर बनाने के लिए काम किया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

कोरोना महामारी के समय राज्य से बाहर गये झारखण्डी कामगारों को राज्य वापसी के लिए पहल करते हुए उन्हें लौटाकर रोजगार से जोड़ने का काम किया गया।

नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना, बिरसा बागबानी योजना तथा पोटो हो खेल योजना को लागू किया गया।

स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत सरकार की नीतियों के बारे में उन्होने कहा कि सड़क दुर्घटना से प्रभावित पीड़ित परिवारों के लिए एक लाख रूप्ये की सहायता राशि देने पर काम किया जा रहा है।

Share This Article