खूंटी: महर्षि मेंही आश्रम शबरी कुटिया शांतिपुरी मुरहू में नवनिर्मित सत्संग भवन का रविवार को उद्घाटन किया गया।
भवन का उद्घाटन कुप्पाघाट भागलपुर आश्रम के स्वामी निर्मलानंदजी महाराज, समाजसेवी रौशनलाल शर्मा, फतेह चंद अग्रवाल, योगेंद्र पोद्दार व विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काटकर किया।
आश्रम भवन का निर्माण काशीनाथ महतो के सहयोग से कराया सहयोग कर कराया है।
स्वामी निर्मलानंदजी महाराज ने कहा कि दान से बढ़कर कोई कार्य नहीं। आश्रम का निर्माण करना बहुत ही पुण्य का काम है।
इससे दाता की कई पीढ़ियों का सम्मान ईश्वर के दरबार में बढ़ता है। उन्होंने कहा कि सत्संग भवन में सत्संग कार्य से मानव जाति का कल्याण होगा।
स्वामी लक्ष्मण जी महाराज, स्वामी श्याम बाबा, स्वामी बालकृष्ण बाबा, ब्रह्मचारी आलोक बाबा ने सत्संग से लाभ की बातें बताई तथा काशीनाथ महतो के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय कुमार तथा मंच संचालन जगन्नाथ मुंडा ने किया। मौके पर सैकड़ों लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।