रांची : स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान (SSVASS) की ओर से रविवार को को लालपुर स्थित होटल रेंडयू में तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के ज्वेलरी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
यह प्रदर्शनी 17, 18 और 19 अप्रैल तक चलेगा। इसका उद्घाटन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने किया।
मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रदर्शनी के आयोजन से लोगों को एक ही जगह पर सभी जरूरत के सामान मिल जाएगा।
इसके लिए उन्हें दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में पहली बार इस तरह की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। यहां पर लोग आए और अपने जरूरत के सामानों को खरीदें।
इस अवसर पर एसएसवीएएसएस आयोजक अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि 12वां प्रदर्शनी है। लेकिन रांची में यह पहला है। यहां पर कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, राजकोट, पटना, मथुरा, वाराणसी सहित अन्य जगहों के स्टाल लगाए गए हैं।
सुबह दस से लेकर रात दस बजे तक यहां लोग आकर खरीदारी कर सकते हैं। यहां पर पांच से लेकर दस लाख तक के ज्वेलरी उपलब्ध हैं। इस अवसर पर उमेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।