देवघर में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का उद्घाटन 3 जुलाई को

News Aroma Media

रांची: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला (World Famous Shravani Fair) का उद्घाटन समारोह सोमवार को देवघर में झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा में होगा और चार जुलाई से सावन शुरू होगा।देवघर में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का उद्घाटन 3 जुलाई को-Inauguration of world famous Shravani fair in Deoghar on 3rd July

दाे महीने तक के लिए व्यवस्था की गयी

मेले के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को आमंत्रित किया गया है। श्रावणी मेले की सारी तैयारी पूरी की जा चुकी है। पूरे देवघर को सजाया गया है।

मलमास के कारण इस बार दाे महीने तक के लिए व्यवस्था की गयी है। दुम्मा से खिजुरिया तक आठ किलोमीटर कांवरिया पथ (Kanwariya Path) पर पहली बार गंगा की मिट्टी बिछायी गयी है।

देवघर में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का उद्घाटन 3 जुलाई को-Inauguration of world famous Shravani fair in Deoghar on 3rd July

फॉर्म भरने की झंझट खत्म

कांवरिया पथ पर 10 हजार क्षमता वाले आध्यात्मिक भवन में कांवरियों को सस्ते दर पर भोजन मिलेगा। कांवरियों की कतार लगाने को लेकर रूट लाइन में वाटर प्रूफ पंडाल (Water Proof Pandal) लगाये गये हैं।

प्रशासन ने मेले में भक्तों की सुविधा बढ़ाने व भीड़ नियंत्रण के लिए कई नयी व्यवस्थाएं की हैं, इसमें पहली बार डिजिटल मिस्ट कूलिंग सिस्टम, शीघ्रदर्शनम कतार और व्यवस्था (Speedydarshanam Queue and Arrangement) में बदलाव शामिल हैं।

अब शीघ्रदर्शनम कूपन के लिए पुरोहितों द्वारा बार-बार फॉर्म भरने की झंझट खत्म कर दी गयी है, पुरोहित का नाम, पता, संपर्क नंबर और Special Code की इंट्री हुई है, जिससे तुरंत कूपन मिलेगा।

देवघर में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का उद्घाटन 3 जुलाई को-Inauguration of world famous Shravani fair in Deoghar on 3rd July

अरघा से जलार्पण की व्यवस्था

हालांकि, रविवार और सोमवार को शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था बंद रहेगी। मेले के दौरान शीघ्रदर्शनम कूपन की दर 500 रुपये प्रति कूपन रखी गयी है।

दौरान अरघा से जलार्पण की व्यवस्था रहेगी। स्पर्श पूजा बंद रहेगी। साथ ही VIP पूजा भी बंद रहेगी। बीमार, बुजुर्ग व भीड़ में बचने वाले भक्तों के लिए बाह्य जलार्पण की भी व्यवस्था रहेगी।

श्रावणी मेला के लिए सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी की गयी है। पूरे मेला क्षेत्र में 21 अस्थायी व 11 ट्रैफिक ओपी बनाये गये हैं। इंटीग्रेटेड मेला कंट्रोल रूम में पहली बार काॅमन एनाउंसमेंट सिस्टम (Common Announcement System) लगाया गया है।

देवघर में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का उद्घाटन 3 जुलाई को-Inauguration of world famous Shravani fair in Deoghar on 3rd July

प्रशासन ने ECG की व्यवस्था की

एक बार सूचना प्रसारित होगी, तो वह 20 किलोमीटर के मेला क्षेत्र में सुनायी देगी। पहली बार Two Way Audio Camera System लगाया जा रहा है।कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी जब कोई काॅमन सूचना देना चाहेंगे, तो वह कंट्रोल रूम से संभव होगा।

पूरे मेला क्षेत्र में कड़ी-सुरक्षा व्यवस्था (Tight Security System) रहेगी। 726 पुलिस पदाधिकारी सहित मेला में 8700 पुलिस कर्मी तैनात किये गये हैं।

कतार में लगने वाले कांवरियों को अगर स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां होगी, तो उनके लिए प्रशासन ने ECG की व्यवस्था की है।

देवघर में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का उद्घाटन 3 जुलाई को-Inauguration of world famous Shravani fair in Deoghar on 3rd July

डॉक्टर की सलाह पर इलाज की व्यवस्था

प्रशासन ने नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स व बाबा मंदिर ट्रामा सेंटर (Nehru Park, Q Complex and Baba Mandir Trauma Center) में डिजिटल ECG मशीन रहेगी और जरूरत पड़ने पर ECG करायी जायेगी।

ECG की रिपोर्ट ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के मोबाइल में आ जायेगी, उसके बाद डॉक्टर की सलाह पर इलाज की व्यवस्था होगी।

कतार में उमस भरी गर्मी से बचाव के लिए नेहरू पार्क से लेकर मंदिर के संस्कार मंडप तक मिस्ट कूलिंग सिस्टम (Mist Cooling System) की व्यवस्था रहेगी। इससे पानी का फव्वारा नहीं, बल्कि फॉग निकलेगी, जो पूरे माहौल को ठंडा कर देगा।

देवघर में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का उद्घाटन 3 जुलाई को-Inauguration of world famous Shravani fair in Deoghar on 3rd July

संथाल परगना आयुक्त ने श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर की अंतरराज्यीय बैठक

इस संबंध में संथाल परगना आयुक्त लालचन्द डाडेल (Commissioner Lalchand Dadel) ने बताया कि राजकीय श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधा और सुरक्षा के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई।