पटना: पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर और अरवल समेत बिहार के कई जिलों में सोमवार दोपहर से झमाझम बारिश हो (Rain) रही है। इसी के साथ बिहार के 19 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने (Weather Department) देते हुए अलर्ट जारी कर दिया है।
लगातार बारिश के चलते गंडक नदी (Gantak River) उफान पर चल रही है। गंडक से सटे गोपालगंज, मोतिहारी में गंडक खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात हैं।
वाल्मीकि नगर बैराज के 36 गेट खोल दिए गए
बिहार सहित नेपाल के तराई वाले इलाकों में हुई बारिश की (Rain) वजह से गंडक नदी के जलस्तर में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है। दूसरी तरफ वाल्मीकि नगर बैराज के 36 गेट खोल दिए गए हैं।
इन जिलों में भी नदियों के जलस्तर बढ़ने की संभावना जताई जा रही है
इधर, मौसम विभाग ने (Weather Department) प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सारण, सिवान, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज शामिल हैं। इससे इन जिलों में भी नदियों के (Rivers) जलस्तर बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
गंगा नदी के जल स्तर में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है
गोपालगंज पश्चिमी और पूर्वी चंपारण के बड़े इलाकों में बाढ़ का पानी फैलने से वहां पर रहने वाले लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग वहां से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। दूसरी तरफ गंडक नदी के उफान के कारण गंगा नदी के जल स्तर में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। गंगा नदी का जलस्तर बक्सर, पटना, मुंगेर, भागलपुर में (Bhagalpur)लगातार बढ़ रहा है।