BOKARO NEWS: रामनवमी की रात जब पूरा इलाका जश्न में डूबा था, उसी समय गोबिंदपुर के लहारिया टांड़ गांव में एक किसान की पूरी पूंजी चंद मिनटों में खाक हो गई। बैजनाथ प्रजापति के मुर्गी फार्म में अचानक लगी भीषण आग ने 1200 से अधिक मुर्गियों की जान ले ली। फार्म में रखा चारा भी जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया।
रात का सन्नाटा चीखों में बदला
फार्म से आग की लपटें उठती देख गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोग बाल्टी, ड्रम और पाइप लेकर दौड़े और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। लेकिन आग इतनी तेज थी कि उनके प्रयास नाकाफी साबित हुए।
फायर ब्रिगेड ने घंटों बाद पाया काबू
स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन और दमकल विभाग को सूचित किया। कई घंटों की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग बुझाई जाती, तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था।
किसान की अपील – मिले राहत और न्याय
घटना से सदमे में पहुंचे बैजनाथ प्रजापति ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि यह मुर्गी फार्म उनकी आजीविका का मुख्य स्रोत था, जिसे वह वर्षों से मेहनत से चला रहे थे।