कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से चुराए गए मोटरसाइकिल मामले में तिलैया पुलिस ने अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का उद्भेदन करते हुए दो मोटरसाइकिल चोर को अरेस्ट किया है।
मंगलवार को तिलैया थाना परिसर में एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि तिलैया थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही मोटरसाइकिल चोरी की घटना को लेकर तिलैया थाना प्रभारी अजय सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक, तकनीकी शाखा, पैंथर आरक्षी एवं सशस्त्र बल के द्वारा संयुक्त रुप से बिहार के गया जिला के फतेहपुर थाना अंतर्गत गुरपा में छापेमारी की गई।
इसमें अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल गिरोह के सदस्य आशीष कुमार (23) एवं अजय कुमार (19) को पकड़ा गया।
इन दोनों के स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही के आधार पर तिलैया थाना क्षेत्र एवं बिहार से चोरी किए गए छह मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है।
एसडीपीओ ने बताया कि मोटरसाइकिल चोर मोटरसाइकिल की चोरी करने के बाद मोटरसाइकिल के नंबर को बदलकर बिहार का नंबर लगा देते थे।
उन्होंने बताया कि बरामद मोटरसाइकिल तिलैया थाना क्षेत्र के झंडा चौक, रेलवे ओवर ब्रिज समेत अन्य इलाकों से चोरी किए गए थे।