बोकारो : बोकारो टाउनशिप (Bokaro Township) में दिन प्रतिदिन चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। चोरों की हिम्मत इतनी अधिक बढ़ गई है कि चंद मिनटों के लिए ही घर छोड़कर जाने से घर में चोरी (Theft) हो जा रही है।
लोग पल भर के लिए भी घर छोड़कर बाहर नहीं जा पा रहे हैं। वहीं 14 जनवरी शनिवार की देर रात Sector-6 के आवास संख्या 1050 और 2074 में चोरी हुई। दोनों आवासों (Residences) से चोरों ने लाखों रुपए के सामान उड़ा ले गए।
मिली जानकारी के अनुसार आवास संख्या 1050 में बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के अधिकारी रवि रंजन (Ravi Ranjan) रहते हैं।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
परिवार में किसी का निधन हो जाने के कारण वे आवास बंद कर बाहर गए हुए थे। रवि रंजन जब 14 जनवरी की रात वापस लौटे तो देखा कि घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है।
जिसके बाद उन्होंने तत्काल सेक्टर-6 थाना पुलिस को मामले की सूचना दी खबर पाकर पुलिस आवास (Police House) पर पहुंचकर मुआयना किया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि चोर खिड़की काटकर कमरे में दाखिल हुए थे। एलईडी टीवी, अलमारी में रखे सोने के कान की बाली, चांदी का सिक्का समेत अन्य कीमती सामानों की चोरी हुई है।
चोरी की घटनाओं को जल्द से जल्द रोकने की मांग
चोरी की दूसरी घटना सेक्टर-6 में ही आवास संख्या 2074 में हुई। यहां से भी चोरों ने कई कीमती सामान उड़ा ले गए हैं।
थाना प्रभारी उज्ज्वल कुमार साह (Ujjwal Kumar Shah) ने बताया कि चोरी के दोनों मामले की अलग-अलग FIR दर्ज की गई है।
वहीं बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन (Bokaro Steel Officers Association) के अध्यक्ष एके सिंह ने पुलिस से चोरी की घटनाओं को जल्द से जल्द रोकने की मांग की है। कहा कि ठंड के मौसम में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है।
इस मामले में पुलिस को सक्रिय होने की आवश्यकता है ताकि इस तरह की घटनाएं और ना हो सके।