Income TAX विभाग ने आकलन वर्ष 2023-24 के लिए ITR फॉर्म-1 और 4 किया जारी, यहां से करें Download

आयकर विभाग ने फिलहाल ऑनलाइन ITR Form जारी नहीं किए हैं, लेकिन आकलन वर्ष 2023-24 और वित्त वर्ष 2022-23 के ITR दाखिल करने के लिए Offline ITR -1 और 4 Form जारी किए

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: आयकर विभाग (Income Tax Department) ने आकलन वर्ष 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फॉर्म-1 और 4 को जारी कर दिया है।

आयकर विभाग ने फिलहाल ऑनलाइन ITR Form जारी नहीं किए हैं, लेकिन आकलन वर्ष 2023-24 और वित्त वर्ष 2022-23 के ITR दाखिल करने के लिए Offline ITR -1 और 4 Form जारी किए हैं।

आयकर विभाग ने बुधवार को E-Filing Portal पर ITR -1 और 4 Form जारी करने के संबंध में अधिसूचित किया है। विभाग के मुताबिक आकलन वर्ष 2023-24 के लिए ITR Form -1 और Form -4 की एक्सेल यूटिलिटीज फाइलिंग (Excel Utilities Filing) के लिए उपलब्ध हैं।

Income TAX विभाग ने आकलन वर्ष 2023-24 के लिए ITR फॉर्म-1 और 4 किया जारी, यहां से करें Download-Income Tax Department has issued ITR Form-1 and 4 for the assessment year 2023-24, download from here

विभाग ने कहा…

विभाग ने कहा कि अभी ITR -1 और 4 के लिए जेएसओएन यूटिलिटी (JSON Utility) जारी नहीं की गई है। आयकर विभाग के अनुसार एक्सेल यूटिलिटीज परिभाषित उपकरण (Excel Utilities Defined Tools) हैं, जिनका उपयोग करदाता अपनी आय दर्ज करने और ITR दाखिल करने के लिए आवश्यक अन्य विवरण दर्ज कराने के लिए कर सकते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

विभाग के मुताबिक ITR-1 Form को 50 लाख रुपये तक की आय वाले व्यक्ति द्वारा दाखिल किया जा सकता है, जबकि ITR-4 Form व्यक्तियों, हिंदू अविभाजित परिवारों (HUF) और व्यवसायों से कमाई करने वाली फर्मों को दाखिल करना है।

इस वेबसाईट पर मिलेगा Form

आयकर विभाग के मुताबिक आकलन वर्ष 2023-24 के लिए ITR Form -1 और Form -4 Excel में https:ncometax.gov.in उपलब्ध है, जो शीघ्र ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ऑनलाइन E-Filing Portal पर उपलब्ध कराई जाएगी।

Share This Article