Income Tax Department Raid: बुधवार की अहले सुबह करीब 4 इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) की टीम ने अचानक बजे बालीडीह थाना क्षेत्र के बोकारो औघोगिक क्षेत्र फेज वन पर स्थित बसुधा उद्योग में IT की टीम ने रेड (Raid) शुरू कर दी।
टीम के सदस्य कोयला का काम करने वाली इस कंपनी में पहुंचे और स्टॉक कोयला, कागजात के साथ संबंधित दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
धनबाद में भी छापा
बताया जाता है कि धनबाद में भी आयकर विभाग की टीम कोयला कारोबारियों के कई ठिकानों पर रेड मारी है। टीम लकी ग्रुप, कोयला कारोबारी दीपक पोद्दार सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर पहुंचकर तलाशी ले रही है। छापेमारी के दौरान सुरक्षा बलों की भी तैनाती है।