रामगढ़ में RC रूंगटा के तीन ठिकानों पर आयकर की छापेमारी

हालांकि, अभी तक इनकम टैक्स के अधिकारियों और प्लांट प्रबंधकों की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: कारोबारी रामचंद्र रुंगटा के रामगढ़ स्थित तीन प्लांट पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। रामगढ़ शहर में उनके ऑफिस के अलावा अरगड्ढा (Argaddha) में झारखंड इस्पात, बरकाकाना OP क्षेत्र में मां छिन्नमस्तिका (Maa Chhinnamastika) स्पंज एंड आयरन प्लांट और कुजू OP क्षेत्र में आलोक स्टील में छापेमारी हुई है।

IT डिपार्टमेंट की पटना से आई हुई टीम इस छापेमारी में शामिल है।

हालांकि, अभी तक इनकम टैक्स के अधिकारियों और प्लांट प्रबंधकों की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

Share This Article