INCOME TAX RAID : कोडरमा में कई जगहों पर आयकर की छापेमारी

यहां आयकर की Raid होने के बाद लोगों के बीच तरह-तरह की बातें चर्चा में है।

News Update
2 Min Read

कोडरमा: Income tax department ने कोडरमा जिले के झुमरीतिलैया शहर स्थित कई प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी (Raid) की।

इसमें मुख्य रूप से ग्रिजली विद्यालय के निदेशक अविनाश सेठ के आवास, कार्यालय, राइस मिल, B-Ed कॉलेज के अलावा उनके संबंधी के कन्हैया मिष्ठान सहित अन्य जगहों पर एक साथ रेड मारी गई।

इसमें आर्यन हॉस्पिटल (Aryan Hospital) भी शामिल है।

पुलिस मुख्य गेट पर तैनात

Income tax department की टीम ने सोमवार की शाम को ही शहर के कई प्रतिष्ठानों में एक साथ सर्वे शुरू किया। शहर के कन्हैया मिष्ठान भंडार में जांच के दौरान किसी भी ग्राहक को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया।

जांच के दौरान ग्राहकों और अन्य लोगों को रोकने के लिए पुलिस मुख्य गेट पर तैनात रह जबकि अधिकारी कागजातों की छानबीन में जुटे रहे।

- Advertisement -
sikkim-ad

तिलैया डैम (Tilaiya Dam) स्थित ग्रिजली विद्यालय में भी सोमवार और मंगलवार को आयकर का सर्वे जारी रहा।

Raid को लेकर आयकर विभाग के अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। Raid में कोडरमा, हजारीबाग एवं रांची की टीम शामिल है।

तरह-तरह की बातें चर्चा में

उल्लेखनीय है कि 90 के दशक में ग्रिजली चिटफंड कंपनी शुरू हुआ था और आज ग्रिजली विद्यालय, B-Ed कॉलेज, बचपन स्कूल, ग्रिजली पब्लिक स्कूल, राइस मिल के अलावा भी कई व्यवसाय तथा निवेश हैं।

यहां आयकर की Raid होने के बाद लोगों के बीच तरह-तरह की बातें चर्चा में है।

झुमरीतिलैया में Aryan Hospital में भी आयकर की टीम ने सर्वे किया. जिसके संचालक (Operator) डॉ प्रवीण कुमार हैं।

इधर, आयकर Raid की खबर के बाद मंगलवार को ग्रिजली के कुछ अन्य कार्यालयों में ताला लटका पाया गया।

Share This Article