कोरोना के नए मामलों में हुई बढ़ोतरी, 7 राज्यों में केन्द्र ने भेजी विशेषज्ञों की टीम

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: देश में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है। पिछले एक सप्ताह में 7 राज्यों में फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

इनमें महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात औऱ छत्तीसगढ़ शामिल हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन राज्यों में स्थिति की समीक्षा और कोरोना से निपटने में मदद के लिए विशेषज्ञों की टीम भेजी है।

देश में 90 प्रतिशत मामले इन्हीं राज्यों से आ रहे हैं। गुरुवार को देश में 16,738 नए मामले आए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इन राज्यों में भेजी गई टीमें कोरोना के नए मामले आने के कारणों का पता लगाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके साथ इन राज्यों में कोरोना की रोकथाम में भी राज्य सरकार की मदद करेगी।

गुरुवार को महाराष्ट्र में 8,807 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। केरल में भी 4,106 मामले रिपोर्ट हुए हैं।

मंत्रालय ने चार दिन पहले इन सभी राज्यों को पत्र लिखकर कोरोना की रोकथाम की दिशा में कदम उठाने को कहा था और टेस्टिंग की संख्या को भी बढ़ाने के निर्देश दिए थे।

Share This Article